Sigmasoftware.in

Welcome

  • Principal

    श्री राकेश कुमार

    संयुक्त शिक्षा निदेशक, बरेली मण्डल, बरेली
    "शिक्षा" वह खजाना है जिसे नुकसान के डर के बिना संरक्षित किया जा सकता है। यह देखा गया है कि शिक्षा भीतर के खजाने की खोज का साधन है इस वेबसाइट के माध्यम से शिक्षा में नवाचार हेतु विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता सक्सेना एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं

  • Principal

    श्री देवकी सिंह

    जिला विद्यालय निरीक्षक, बरेली
    गुणवत्ता शिक्षा में सदैव अग्रसर राजकीय हाई स्कूल, दलपतपुर, बरेली की वेबसाइट उद्घाटन पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता सक्सेना एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं

  • राजकीय हाईस्कूल, दलपतपुर जिसकी नीव वसुधैव कुटुंबकम् के आधार पर रखी गयी है जिसमें सभी विचारधाराओं का समावेश है। छात्रों में अन्तनिर्हित सृजनात्मक प्रतिभा को उचित मंच देने के लिए विद्यालय पत्रिका एक सशक्त माध्यम है। जिससे न केवल विद्यालय बल्कि वाह्य समाज भी लाभान्वित होता है और वर्ष भर चल रही विद्यालय गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है।
    विद्यालय रूपी उद्यान में छात्रों रूपी पौधों को पुष्पित और पल्लवित होने का पूर्व अवसर प्रदान किया जाता है। अध्येताओं के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में उनकी अभिव्यक्ति क्षमता की अहम भूमिका है और क्षमता तभी विकसित होती है, जब हम उन्हें लेखन के लिए प्रोत्साहित करते हैं। विद्यालय ही वह स्थान है जहाँ युवा मन में स्वस्थ सामाजिक परम्पराओं, श्रेष्ठ संस्कारों, उच्च नैतिक मूल्यों और राष्ट्र प्रेम का बीजारोपण किया जाता है। हमारे विद्यार्थी जब विद्यालय छोड़े तो दृढ़ विश्वास, सकारात्मक ऊर्जा और नैतिक जीवन मूल्यों से लबरेज ऐसे विचारशील युवा बनकर निकले जो समाज के हर क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान बना सकें।
    आज इस पोर्टल के माध्यम से मैं मण्डल के सम्मानित संयुक्त शिक्षा निदेशक महोदय, बरेली मण्डल, बरेली एवं जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय, बरेली के मार्गदर्शन हेतु हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करता हूँ, क्योंकि सभी की कोशिशों से फलीभूत होकर यह वेबसाइट सामने आयी है साथ ही साथ विद्यार्थियों को हृदय से आशीर्वाद। आप सभी अपने जीवन में फलदार वृक्ष की भाँति उन्नति करें।

error: Content is protected !!